त्रिपदियाँ (मतदान)
*त्रिपदियाँ*(मतदान)
होता है मतदान जरूरी,
करे देश की इच्छा पूरी।
इससे मिटती मन की दूरी।।
----------------------------------
लोकतंत्र-आधार यही है,
सबसे शुद्ध विचार यही है।
रोके भ्रष्टाचार यही है ।।
-----------------------------------
जहाँ नहीं मतदान प्रणाली,
उस समाज की छवि है काली।
रहती जनता-थाली खाली ।।
------------------------------------
जनता का हथियार निराला,
यही रोकता तंत्र-घोटाला।
भ्रष्ट-तंत्र का दुश्मन आला।।
-----------------------------------
यह जनता का साथी प्यारा,
हर जन का यह मीत दुलारा।
निर्बल का मतदान सहारा।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 02:27 PM
👏🏻👌🏻
Reply
HARSHADA GOSAVI
24-May-2024 07:18 PM
Amazing
Reply